Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़आईएमए हापुड़ ने 20 क्षय रोगी गोद लिए

आईएमए हापुड़ ने 20 क्षय रोगी गोद लिए










आईएमए हापुड़ ने 20 क्षय रोगी गोद लिए

अखिल मैमोरियल हॉस्पिटल सभागार में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

– नियमित उपचार से पूरी तरह ठीक हो जाती है टीबी : डीटीओ
– बेहतर खानपान और समय पर दवा लेते रहना जरूरी : डा. विक्रांत बंसल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़, 03 मार्च, 2023। अखिल मैमोरियल हॉस्पिटल के सभागार में शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) हापुड़ की ओर से 20 क्षय रोगी और गोद लिए गए। कार्यक्रम के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह, आईएमए के पूर्व सचिव डा. विक्रांत बंसल और आईएमए सदस्य डा. शुभ्रा उपाध्याय ने अपने कर कमलों से सभी क्षय रोगियों को पुष्टाहार प्रदान किया। कार्यक्रम का आयोजन अखिल मैमोरियल हॉस्पिटल की मालिक और स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. उमा शर्मा की ओर से किया गया था, लेकिन किन्हीं कारणों से वह कार्यक्रम में मौजूद नहीं रह सकीं। उनकी प्रतिनिधि के तौर पर उनकी पुत्र बधू डा. शुभ्रा ने क्षय रोगियों का हालचाल लिया और उपचार में किसी तरह की परेशानी होने पर हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम में जिला क्षय रोग विभाग से पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी और टीबीएचवी राजकुमार का भी सहयोग रहा।
डीटीओ डा. राजेश सिंह ने सभी क्षय रोगियों से बात की और नियमित रूप से दवा खाते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने क्षय रोगियों को बताया – नियमित उपचार पूरा करने पर टीबी पूरी तरह ठीक हो जाती है और उसके बाद पहले की तरह सामान्य जीवन जी सकते हैं, हर वह काम कर सकते हैं जो टीबी होने से पहले करते थे। उन्होंने क्षय रोगियों को बताया – घर के अन्य सदस्यों के साथ कमरे में होने की स्थिति में या फिर किसी सार्वजनिक स्थान पर जाते समय मॉस्क का प्रयोग करें। दरअसल फेफड़ों की टीबी संक्रामक होती है, और बोलते, खांसते या हंसते समय मुंह से निकलने वाली ड्रॉपलेट के जरिए टीबी का संक्रमण आसपास मौजूद अन्य लोगों तक जा सकता है।
इस मौके पर आईएमए के पूर्व सचिव डा. विक्रांत बंसल ने कहा – आप लोगों को जो पुष्टाहार उपलब्ध कराया गया है, इसका नियमित रूप से सेवन करें और चिकित्सक के परामर्श के अनुसार दवा भी लेते रहें। टीबी के उपचार के साथ उच्च प्रोटीन युक्त भोजन की जरूरत होती है। इससे क्षय रोग से मुक्ति पाने में काफी मदद मिलती है। डा. बंसल ने भावनात्मक और सामाजिक सहयोग के अलावा एक डॉक्टर की हैसियत से भी क्षय रोगियों को नियमित रूप से संपर्क में रहने का आश्वासन दिया।

गंजापन व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर

अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से उपमंत्री पद पर हिमांशु गोयल मैदान में

अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील

अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!