घर में चलता मिला अवैध कुट्टी

0
192






घर में चलता मिला अवैध कुट्टी
हापुड सीमन (ehapurnews.com): पिलखुआ पुलिस ने गांव आजमपुर दीपा के एक घर में अवैध रूप से चलता हुआ कुट्टी घर पकड़ा है।पुलिस ने गृह स्वामी मतलूब के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने मौके से भैंस का मीट तथा औजार बरामद किए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव आदमपुर दीपा में अवैध रूप से कुट्टी घर चल रहा है जहां से मीट सप्लाई किया जा रहा है।पुलिस ने सूचना को सटीक मानकर गांव आजमपुर दहपा में छापा मारा और मीट के धंधे में लिप्त आरोपी मतलूब को पकड़ लिया।आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह मवेशी का वध कर उसके मीट को हापुड़ व आस पास के इलाके में सप्लाई करता है।

हापुड़ में अब पांच मिनट में हटवाएं मस्से: 7668219093





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here