अवैध खनन का मामला, पुलिस ने लिया संज्ञान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दिल्ली रोड का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक ट्रक सबली गेट से अंदर प्रवेश कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह ट्रक मिट्टी के अवैध खनन में लिप्त है। मामले की जानकारी मिलने पर हापुड़ कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक ट्रक जाता हुआ दिखाई दे रहा है। मामले की शिकायत होने पर हापुड़ पुलिस का कहना है कि वीडियो पर संज्ञान लेकर मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में मिट्टी का अवैध खनन जोरो पर है। यह माफिया निमय विरुद्ध खनन कर रहे हैं। रात के समय डम्पर सड़कों पर उतरते हैं और जेसीबी की मदद से खनन कर डम्पर के माध्यम से यहां से वहां पहुंचाते हैं। हापुड़ के गांव सबली, गांव श्यामनगर के आसपास मिट्टी के अवैध खनन का यह धंधा तेजी से पनप रहा है। हापुड़ पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जाएगी।