हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा, मोती कालोनी व सिकन्दर गेट में कुछ ठिकाने अवैध बूचड़खाने के अड़डे बने है, जहां से हापुड़ व आस-पास के इलाके में चोरी छिपे मांस सप्लाई किया जाता है। ऐसा ही एक मामला हापुड़ पुलिस ने मजीदपुरा में पकड़ा है। हापुड़ पुलिस को मिले एक इनपुट पर हापुड़ पुलिस ने मगंलवार की रात को मजीदपुरा में एक मकान पर छापा मारा और अवैध कुट्टीघर को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से अवशेष तथा पशुवध में प्रयुक्त औजार बरामद किए है। इस सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
Hero की स्कूटी अब लोन कराकर 1100 रुपए में घर ले जाएं : 9289923209
