HPDA के गठजोड़ से धड़ल्ले से काटी जा रही है अवैध कॉलोनी

0
4053







HPDA के गठजोड़ से धड़ल्ले से काटी जा रही है अवैध कॉलोनी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखवा विकास प्राधिकरण भले ही अवैध कालोनियों व अवैध निर्माण पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है, परंतु वास्तविकता यह है कि जनपद हापुड़ में अवैध कॉलोनी व अवैध निर्माण का धंधा तेजी से पनप रहा है। ताजा मामला जरौठी रोड का सामने आया है, जहां एक बड़े खेत में प्लॉटिंग  कर दी गई है और प्लॉट बेचने के लिए बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं।

जब स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित दौमी फाटक से जरौठी रोड पर जाएंगे तो करीब दो फर्लांग दूरी पर एक खेत में जबरदस्त तरीके से प्लॉटिंग की गई है। प्लॉट बेचने के लिए दलाल/बिचौलिए भी सक्रिय हो गए हैं और कॉलोनी का नक्शा भी बाजार में। एक बिचौलिए ने तो एक प्लॉट पर बोर्ड लगा दिया है कि प्लॉट ही प्लॉट खरीदने के लिए संपर्क करें।

एचपीडीए सूत्रों से जानकारी ली गई तो पता चला कि यह कॉलोनी पूरी तरह अवैध है इस पर किसी भी वक्त कार्रवाही की जा सकती है। कृषि भूमि का लैंड यूज़ भी परिवर्तित नहीं कराया गया है। प्राधिकरण की अनुमति के बिना भूमि को टुकड़ों में बेचना विधि विरुद्ध है। लोगों को सलाह दी जाती है कि वह अवैध कॉलोनी में प्लॉट न खरीदें और अपने पैसों को सुरक्षित रखें।

ये भी पढ़ेः- हापुड़ में खड़े हजारों अवैध भवनों पर लटकी तलवार

ये भी पढ़ेः-हापुड़ में अवैध भवनों का निर्माण जारी

पांच चॉकलेट पान के साथ एक FIRE PAAN FREE: 7310000347






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here