हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने गंगा खादर क्षेत्र में चल रही एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है जहां से एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से 15 अवैध तमंचे, 21 अधबने तमंचे और भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मेरठ के किठोर निवासी इंसाफ अली पुत्र मंन्सफ है जो कि शातिर किस्म का अपराधी है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया और तीन किलोमीटर पैदल चल कर आरोपी को पकड़ लिया.
आपको बता दें कि गिरफ्तार किया गया आरोपी इंसाफ अली अपने साथियों के साथ मिलकर मेरठ, बरेली, हापुड़ समेत अन्य जनपद और क्षेत्रों में मुनाफा कमाने के लिए अवैध तमंचा बनाकर 3500 से 4500 में बेचता था. किसी को भनक ना लगे ऐसे में आरोपी हथियार बनाने के उपकरणों को गड्ढा खोदकर उसमें छिपाकर रखता था. इस गोरखधंधे की भनक पुलिस को लगी तो उसने क्षेत्र में अवैध फैक्ट्री की तलाश शुरू कर दी और गढ़ के खादर क्षेत्र में स्थित ग्राम रेता की मढैया के जंगलों से तीन किलोमीटर का सफर पैदल तय कर आरोपी को पकड़ लिया. बता दें कि हाल ही में सिंभावली पुलिस ने गांव राधना निवासी हसीन पुत्र हाकम को भी गिरफ्तार किया था जो अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहा था. गढ़मुक्तेश्वर पुलिस फिलहाल यह जानने में जुटी है कि आरोपी किस-किस को अवैध हथियारों की सप्लाई करता था. गिरफ्तार किए गए आरोपी पर एक दर्जन मुकदमा दर्ज हैं.
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
