हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली पुलिस और जनपदीय एसओजी टीम की संयुक्त टीम ने अवैधशस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो कि ऑन डिमांड हथियार सप्लाई करते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अवैध शस्त्र और हथियार बनाने में इस्तेमाल उपकरणों को बरामद किया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए वाहिद उर्फ इल्लो पुत्र मोहम्मद अली तथा शाकिब पुत्र अनुवार निवासीगण नाहली थाना भोजपुर गाज़ियाबाद को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 6 अवैध देशी पिस्तौल, तीन अवैध रिवाल्वर, दो अर्ध निर्मित देसी पिस्टल, 10 मैगजीन, 9 अवैध तमंचे, एक अवैध तमंचा, एक अवैध बंदूक, दो अवैध अर्ध निर्मित देसी बंदूक की बट, अवैध देसी बंदूक की नाल टू इन वन, एक अवैध पिस्टल की नाल, एक अवैध बंदूक की लकड़ी की चिप, 10 अवैध .315 बोर अर्ध निर्मित नाल, 12 अवैध अर्ध निर्मित नाल .12 बोर, 10 जिंदा कारतूस और भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।
जनपदीय एसओजी और थाना बाबूगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। बदमाश ऑन डिमांड हथियार बनाकर सप्लाई करते हैं जो कि गाजियाबाद और एनसीआर में जनपद में ऑन डिमांड पिस्टल 45 से 50,000, अवैध तमंचे 5000 रुपए, पूनिया 15 से 20 हजार और रिवाल्वर 35-40 हजार रुपए में बेचकर आर्थिक मुनाफा कमाते थे। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए बदमाश शातिर किस्म के हैं जो की गुंडा तत्वों को यह हथियार सप्लाई कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के विरुद्ध गाजियाबाद व हापुड़ में चोरी, लूट, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि से संबंधित कई मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार वाहिद के खिलाफ पांच तो साकिब के खिलाफ छह मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अब सीखें मेकअप कोर्स और पाएं FREE KIT: 9654657314

























