
आईआईए यूथ विंग कार्यकारिणी की प्रथम बैठक का आयोजन
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): धीरखेड़ा हापुड़ चैप्टर के चेयरमैन पवन शर्मा की अध्यक्षता में सोसाइटी भवन धीरखेडा पर आई आई ए यूथ विंग की प्रथम कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई।बैठक की शुरुआत यूथ विंग के कैप्टन वैभव गुप्ता, वाइस कैप्टन मुदित बंसल, कोषाध्यक्ष आयुष गर्ग को पुष्प गुच्छ देकर की गई। चैप्टर चेयरमैन पवन शर्मा ने यूथ विंग के सदस्यों को इस विंग के गठन का कारण इसकी महत्व इसके उद्देश्यों तथा विंग की आगामी योजनाओं की जानकारी दी। चैप्टर सचिव लवलीन गुप्ता ने बताया कि यूथ विंग का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उद्योगों से जोड़ना तथा युवा उद्यमियों को एक सफल उद्यमी बनने के लिए प्रेरित करना है। इसी क्रम में युवा उद्यमियों को एमएसएमई उद्योगों में आयात निर्यात के अवसर बढ़ाने के लिए जिला उद्योग केंद्र की योजनाओं से अवगत कराना है। इसके अतिरिक्त इस विंग का कार्य युवा उद्यमियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। यूथ विंग के कैप्टन वैभव गुप्ता ने बताया कि युवा उद्यमियों को स्वस्थ रखने के लिए प्रत्येक सप्ताह कोई ना कोई खेल गतिविधि जरूर की जाएगी। बैठक में आकाश छारिया,अभिनव अग्रवाल, हिमांशु तनेजा,अक्षय अग्रवाल,अक्षत अग्रवाल, विभोर अग्रवाल,आयुष गोयल,भावुक ग्रोवर, ध्रुव गुप्ता ,इंद्रमोहन बंसल,मुकुल अग्रवाल, निशांत जैन, नमन गुप्ता ,नितेश मित्तल,पुलकित गोयल,राहुल, सचिन,सक्षम, समर्थ अग्रवाल,शोभित गोयल,श्वेतांक गर्ग, सिद्धांत जैन ,सौरव सिंघल, सुमित रस्तोगी,अंकित बंसल,गर्वित मित्तल,केशव अग्रवाल,आदित्य गुप्ता,अरहम जैन आदि उपस्थित थे।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
