आईआईए की बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों के समक्ष उद्यमियों ने उठाई समस्याएं

0
227
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की एक महत्वपूर्ण बैठक धीरखेड़ा में मंगलवार को संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता चैप्टर अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने की जिसमे उद्योगों से जुड़ी कई समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार और उपखंड अधिकारी राजीव कुमार भी उपस्थित रहे.आईआईए हापुड़ के सचिव शांतनु सिंघल ने इस दौरान विद्युत विभाग से जुड़ी कई समस्याओं को उठाया और अधिकारियों को अवगत कराया जिसमें गलत बिजली बिल, पुराने और जर्जर तार, अघोषित बिजली कट समेत आदि समस्याओं को गिनाया.वहीं उद्यमी अशोक छारिया ने भी ऊर्जा निगम से जुड़ी समस्याओं को मनोज कुमार व राजीव कुमार के समक्ष रखा. बैठक में अधिकारियों ने जल्द से जल्द समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया.मीटिंग में धीरज चुग, प्रमोद गोयल, पवन शर्मा, अतुल गोयल, रोशे, कपिल, गौरव जैन, सतीश बंसल, सर्वेंद्र रस्तोगी आदि उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here