
आईआईए ने किया विद्युत एक्सएन का घेराव, करीब 50 उद्यमियों ने लगाए रिश्वतखोरी के आरोप
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): इंडियन इंडस्टरीज एसोसिएशन हापुड़ चैप्टर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शनिवार को हापुड़ नगर पालिका परिषद के परिसर में स्थित विद्युत विभाग के एक्सएन कार्यालय का घेराव किया और बिजली विभाग के अधिकारियों को जीभर कर कोसा। उन्होंने अधिकारियों की कार्यशैली पर कई प्रश्न चिन्ह खड़े किए और जमकर हंगामा किया। उद्यमियों ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए और जबरदस्त नारेबाजी भी की। गुस्साए उद्यमियों, व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि लापरवाह अधिकारी खुलेआम रिश्वत मांगते हैं। मरम्मत के नाम पर, कनेक्शन देने के नाम पर सुविधा शुल्क वसूला जा रहा है। मामले में शीर्ष अधिकारियों को जांच कमेटी बैठानी चाहिए। जांच के पश्चात लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई हो और अधिकारियों की संपत्ति की भी जांच हो।
हापुड़ से सटे धीरखेड़ा में व्यापार करने वाले उद्यमियों ने बताया कि इलाके की विद्युत आपूर्ति अक्सर प्रभावित रहती है। कई बार कट लगता है जिससे फैक्ट्री की सप्लाई प्रभावित होती है और लाखों का नुकसान होता है। मरम्मत के दौरान होने वाले फाल्ट को दुरुस्त करने के लिए भी सुविधा शुल्क लिया जाता है। हालात यह हैं कि नया कनेक्शन देने के लिए भी खुलेआम रुपयों की मांग होती है। करीब 40-50 उद्यमी एकत्र होकर हापुड़ एक्स एन कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा कर कार्यालय का घेराव किया और प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। उद्यमियों ने बताया कि लगातार बिजली विभाग गलत बिल भेज रहा है। विभाग में इस कदर भ्रष्टाचार है कि बिना रुपयों के कोई काम नहीं होता। इस दौरान उन्होंने विभाग के अन्य अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए। एक्स एन आशीष कुमार के कार्यालय पर पहुंचकर अपनी मांगों को उठाया। उद्यमियों ने कहा कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह आंदोलन का रुख करेंगे। इस दौरान उद्यमी अशोक छारिया, आई आई ए चेयरमैन पवन शर्मा, शांतनु सिंघल, राजेंद्र गुप्ता पाइप वाले, वैभव गुप्ता पाइप वाले, मुदित बंसल, नवीन गुप्ता, गौरव समेत 50 उद्यमी धरने में शामिल हुए।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

























