ताजमहल देखने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी, हापुड़ से होगा आगरा तक बस का संचालन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ताजमहल जाने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आपके लिए एक खुशखबरी है। अब हापुड़ से आगरा के लिए जल्द ही रोडवेज बस का संचालन शुरू होगा जो नोएडा होते हुए एक्सप्रेसवे से आगरा जाएगी। हापुड़ रोडवेज डिपो से फिलहाल विभिन्न मार्गों पर बसों का संचालन होता है। हापुड़ रोडवेज डिपो के अधिकारियों ने आगरा के लिए हापुड़ से बस संचालन की योजना बनाई है। शासन से अगले माह नई बस मिलने की उम्मीद है जिसके बाद हापुड़ से नोएडा होते हुए आगरा एक्सप्रेसवे के रास्ते बसों का संचालन आगरा तक करने का फैसला लिया गया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
