हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को चुनाव होना है। ऐसे में 2000 वाहनों का अधिग्रहण होना है जिसमें 300 भारी और 1700 हल्के वाहन हैं। अधिग्रहण होने से वाहन को बचाने के लिए वाहन स्वामी परिवहन विभाग कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। ऐसे में वाहन स्वामियों को चेतावनी भी दी गई है कि यदि उन्होंने चुनाव के लिए वाहन नहीं दिए तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे ने बताया कि 22 अप्रैल को छोटे और 23 को भारी वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा। चुनाव आयोग के सख्त आदेश हैं कि वाहन न देने पर कार्रवाई की जाए।इन वाहनों का इस्तेमाल पुलिस, अर्धसैनिक बल, पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के लिए होगा।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586