हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने हापुड़ में भाजपा कार्यकर्ताओं से सख्त लहजे में कहा कि कोई अगर बदतमीजी करेगा, मैंने सब जगह कह दिया है, कहीं कोई किसी तरह की बात पाई गई, तो मे कार्रवाई करूगां। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यह बात उस समय कही, जब वह हापुड़ में होने वाली पश्चिमी क्षेत्र के निकाय चुनाव बैठक को सम्बोधित करने पहुंचे थे।
आइए, आपको सुनवाते हें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंन्द्र चौधरी ने क्या कहा। निकाय चुनाव बैठक में सम्मिलित होने के पश्चिमी क्षेत्र के भाजपा के अनेक पदाधिकारी शामिल हुए। मंच पर सभी जिम्मेदार नेताओं को स्थान दे पाना सम्भव नहीं था, परन्तु जनपद हापुड़ के तीनों विधायकों को मंच पर स्थान न मिलना चर्चा का विषय बना रहा। आपकों याद होगा कि गत दिनों जब प्रदेश के मुख्यमत्रीं योगी आदित्यनाथ हापुड़ आए थे तब उन्होंने विधायक विजयपाल आढ़ती को अपने पास बुलाकर सम्मान जनक स्थान दिया था।