सड़क पर सदैव ट्रैफिक रुल के पालन की शपथ ली
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): नेता जी सुभाष चंद्र बोस जंयती के पराक्रम दिवस पर गुरुवार को हापुड़ में परिवहन, पुलिस, प्रशासन तथा ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रुप से सड़क सुरक्षा माह मनाया और उपस्थित अधिकारियों, छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बना कर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया औऱ शपथ ली कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, एआरटीओ रमेश कुमार चौबे, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर तथा एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राएं गुरुवार को हापुड़ के एसएसवी इंटर कालेज में एकत्र हुए और मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। समारोह में उपस्थित अफसरों, एनसीसी कैडेट्स व छात्र-छात्राओं ने शपथ ली कि वे तेज गति से वाहन नहीं चलाएंगे। और वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन पर बात नहीं करेंगे। सुरक्षित यात्रा के लिए दुपहिया वाहन पर हेलमेट लगाएंगे औऱ चौपहिया में सीट बैल्ट जरुर लगाएंगे। सड़क सुरक्षा में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। सड़क पर सदैव ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे।
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने कहा कि शार्टकट लाइफ से बचें और अपने तथा दूसरों के जीवन को खतरे में न डालें। सड़क हादसों पर काबू पाने के लिए ट्रैफिक रुल का पालन अवश्य करें।
एआरटीओ रमेश कुमार चौबे ने कहा कि नेता जी जयंती के अवसर पर मानव श्रृंखला बनाकर छात्र-छात्राओं के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया है लोगों के जागरुक होने से सड़क सुरक्षा होगी।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867
