हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अर्जुन नगर की रहने वाली महिला ने अपने पति पर अप्राकृतिक संबंध बनाने और अतिरिक्त दहेज की मांग करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने पति और सास के खिलाफ पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ के अर्जुन नगर की रहने वाली महिला ने बताया कि 23 फरवरी 2023 को उसकी शादी न्यू शिवपुरी निवासी अभिनय टंडन के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पति व सास स्मृति टंडन ने अतिरिक्त दहेज में 20 लाख रुपए की मांग करनी शुरू कर दी। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति पीड़िता को तलाक की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं आरोपी पीड़िता को भूखा प्यासा रखकर कई दिनों तक कमरे में बंधक बनाकर रखने लगा। पति घरेलू कुत्ते को अपने बिस्तर पर सुलाता था जबकि महिला फर्श पर सोती थी। इसी के साथ पीड़िता को घर से निकाल दिया। जब पीड़ित अत्याचारों का बोझ सह ना सकी तो वह पुलिस के पास पहुंची और मामले से अवगत कराया। पहले काउंसलिंग करा कर दोनों पक्षों को एक करने का प्रयास किया लेकिन आरोपी बाज नहीं आए। इसके बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
