सैकड़ों बालिकाएं ले रही हैं सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): क्रीड़ा भारती महिला मंडल हापुड़ की अगुवाई में हापुड़ के एसएसवी इंटर कालेज में बुधवार को बालिकाओं के लिए 10वां सेल्फ डिफेंस योग शिविर का शुभारंभ किया गया जो 21 जून तक चलेगा। इस अवधि में रोजाना सुबह के वक्त योग तथा शाम के वक्स सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर व अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
शिविर में बालिकाओं को जूड़ो कर्राटे आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर का उद्देश्य बालिकाओं को आत्म रक्षा के गुर सीखाना है। प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि आज के दौर में महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस सीखना बहुत जरुरी है। सेल्फ डिफेंस सीखकर महिलाएं अपनी रक्षा स्वयं कर सकती है औऱ सेल्फ डिफेंस से महिलाओं का आत्म विश्वास बढ़ता है। महिलाओं के सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए।
क्रीड़ा भारती के प्रदेश मंत्री डा. विकास अग्रवाल ने कहा कि शिविर का उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं को सेल्प डिफेंस का प्रशिक्षण देना और उनमें आत्म विश्वास जगाना है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457