हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : इमलिया उमरगढ में रविवार को आयोजित किसान महापंचायत में जनपद हापुड़ से सैकड़ों किसान शामिल हुए।किसानों की मांग है कि किसान आयोग का गठन, किसानों के क़र्ज़ माफ़ी , बिजली की समस्या तथा गन्ना भुगतान के साथ -साथ किसानों की अन्य समस्याओं का जल्दी समाधान किया जाए।भारतीय किसान यूनियन भानू ने इस किसान महापंचायत का आयोजन रविवार को किया है।महापंचायत में शामिल होने होने के लिए हापुड़ से भी भारतीय किसान यूनियन भानू के ज़िलाध्यक्ष पवन हूण के नेतृत्व में पाँच बसों ओर गाड़ियों से लगभग 400 किसान हापुड़ से गये।
राजेंद्र प्रधान जी राष्ट्रीय महासचिव राजीव अधाना अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजेंद्र गुर्जर प्रदेश प्रवक्ता पश्चिम उत्तर प्रदेश विकास त्यागी, राधेलाल तयागी , रवि भाटी, डा० दया प्रकाश, सुनील शर्मा, राजकुमार प्रधान, मोनू त्यागी ,दीपक अधाना , सत्येन्द्र गुर्जर सहित लगभग 400 भारतीय किसान युनियन भानू के सदस्य गये।
बाजार से सस्ते दामों पर टाईल्स लेने के लिए कॉल करें: 9837824010
