वैश्य समाज के स्वास्थ्य जांच शिविर से सैकड़ों हुए लाभान्वित

0
552






वैश्य समाज के स्वास्थ्य जांच शिविर से सैकड़ों हुए लाभान्वित

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अग्रवाल महासभा हापुड़ की अगुवाई में रविवार को हापुड़ में मणिलाल हास्पिटल गाजियाबाद के सहयोग से एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। मणिपाल हास्पिटल के चिकित्सकों की टीम ने रोगियों के ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वेट, ईसीजी तथा पीएफटी की जांच की और न्यूरोलजी, गैस्ट्रोएंटरोलाजी, नेफ्रोलाजी, हड्डी रोड आदि के रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया। शिविर का उद्घाटन श्री चंडी मंदिर प्रबंध समिति हापुड़ के प्रधान संजय गुप्ता टायर वालों, सीएमओ डा.सुनील त्यागी, उद्यमी संजय कृपाल दीप प्रज्जवलित कर व फीता काटकर के किया।

मणिपाल हास्पिटल के डा.तीर्थाकर मोहंती, डा.नितिन मांगलिक, डा.शिशिर पांडे तथा डा.राजेश कुमार वर्मा ने शिविर में अपनी सेवाएं दी। उन्होंने रोगियों को मदिरापान से दूर रहने, शाकाहारी भोजन करने, नियमित भ्रमण, फास्ट फूड न खाने तथा साफ-सुथरा रहने तथा तला-भुना खाने से परहेज रखने की सलाह दी।

अग्रवाल महासभा हापुड़ के अध्यक्ष ललित कुमार अग्रवाल छावनी वालों ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर से हापुड व आस-पास इलाके के सैकड़ों मरीज लाभान्वित हुए है। इस अवसर पर वैश्य महिला संगठन की अध्यक्ष अर्चना कंसल, राजीव गर्ग, विमेश गोयल, सुधीर गुप्ता, स्वाती गोयल, कपिल एसएस, अशोक बबली उपस्थित थे।

ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here