हापुड, सीमन (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ पुलिस ने नशे के एक सौदागर से एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद किया है।आरोपी गांव बछलौता का बंटी है।आरोपी की गिरफ्तारी अलीपुर फ्लाई ओवर के पास से की गई है।पुलिस के अनुसार हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बाबूगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कल लियाजिसके कब्जे से अवैध गांजा बरामद किया है।पुलिस ने आरोपी ब॔टी निवासी बछलौता को जेल भेज दिया है।
VEDAM INTERNATIONAL SCHOOL: ADMISSIONS OPEN: 9536100111