मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान 27 से
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग तैयारियों में जुट गया है। अब मतदाता बनाने के लिए चुनाव आयोग मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान 27 अक्टूबर से शुरू करने जा रहा है। पहले यह अभियान 17 अक्टूबर से शुरू होना था किंतु आयोग ने बड़े शहरों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपार्टमेंट व गेटेड कालोनियों में भी पोलिंग बूथ बनाने का निर्णय लिया है। इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इससे मतदाताओं को अपनी कालोनी में ही वोट डालने की सुविधा मिल जाएगी। 1500 मतदाताओं पर एक पोलिंग बूथ बनाने के नियम हैं। हालांकि पोलिंग बूथ तभी बनाया जाएगा जब वहां पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यही वजह है मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व त्रुटियों को दुरुस्त करने के लिए विशेष पुनरीक्षण अभियान 10 दिन आगे बढ़ा दिया गया है।
यह अभियान 27 अक्टूबर से लेकर नौ दिसंबर तक चलेगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी 2024 को होगा। मतदाता बनने के लिए आनलाइन वेबपोर्टल voters.eci.gov.in या फिर बीएलओ के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों में फार्म छह भरना होगा। मतदाता सूची से नाम काटने के लिए फार्म सात व मतदाता सूचीमें दर्ज त्रुटिपूर्ण नाम सुधारने या फिर पता बदलने के लिए फार्म आठ भरना हो मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि अभियान के दौरान जल्द ही विशेष तारीखें भी तय की जाएंगी। इसमें सभी मतदान केंद्रों में मतदाता बनाने व नाम, पते में संशोधन के लिए विशेष अभियान, चलेगा। 26 दिसंबर को सभी त्रुटियों को दूर किया जाएगा। सूची का अंतिम प्रकाशन, पांच जनवरी की। चुनाव घोषित होने के बाद नहीं कटेगा किसी का नाम।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264