पिलखुवा: अवैध निर्माण के खिलाफ एचपीडीए की जबरदस्त कार्रवाई

0
1347









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने बुधवार को 11 प्रकरणों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की और एक मामले में अवैध निर्माण को सील किया। पुलिस बल के साथ पिलखुवा में एचपीडीए ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की।
यहां हुई कार्रवाई:
एचपीडी ने आबिद मलिक और हरिदत्त शर्मा द्वारा पबला रोड, नौरंग पुरी पिलखुवा में लगभग 7000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, विनोद सैनी, अमरू, रवि और बृजेश कुमार द्वारा मोहल्ला गढ़ी परतापुर रोड पिलखुवा पर लगभग 3500 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, महेश कुमार, अशोक कुमार, महिपाल सिंह और डॉक्टर अरविंद द्वारा परतापुर रोड पर स्थित चेतना भट्टे के पास लगभग 5200 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, रामभूल, सतीश, कृष्ण यादव, कालूराम द्वारा बजरंग पुरी में लगभग 2,000 वर्ग मीटर में की जा रही अवैध प्लॉटिंग, शहजाद पुत्र रफीक द्वारा मोहल्ला बजरंगपुरी पिलखुवा में लगभग 3500 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, वासिफ अली और नदीम द्वारा पबला रोड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने लगभग 10,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, हाजी आबिद मलिक द्वारा पिलखुवा के दिनेश नगर की संदोकड़ी रोड पर लगभग 4000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, रविकांत शर्मा आदि द्वारा दिनेश नगर कॉलोनी के सामने मोदीनगर रोड पिलखुवा पर लगभग 3000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, गजेंद्र कुमार और कुंवर पाल द्वारा जीएस रोड दिनेश नगर के पास लगभग 2500 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, सुनील कुमार और अन्य द्वारा दिनेश नगर कॉलोनी के गेट नंबर एक के सामने मुकीमपुर में लगभग 3500 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग और कुलदीप चौधरी द्वारा दिल्ली वर्ल्ड स्कूल मोदीनगर रोड पर मुकीमपुर पिलखुवा पर लगभग 15000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इसी के साथ एचपीडीए ने सिखेड़ा रोड पर योगेंद्र अग्रवाल द्वारा फैक्ट्री लगाने के लिए किए गए अवैध निर्माण को सील कर दिया। योगेंद्र अग्रवाल ने ग्राउंड फ्लोर पर गोदाम और प्रथम मंजिल पर तीन शेड से निर्मित हॉल बनाया जिसे सील कर दिया गया।
एचपीडीए की इस कार्रवाई में प्रभारी प्रवर्तन टीके जैन, अवर अभियंता देशपाल सिंह, वीरेश राणा, प्राधिकरण के अधिकारी, पुलिसकर्मी मौजूद रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here