पांच करोड़ से एचपीडीए करेगा सड़कों की मरम्मत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण पांच करोड़ रुपए की लागत से सड़कों की मरम्मत कराएगा। एचपीडीए के वीसी डॉक्टर नितिन गौड़ ने बताया कि आवासीय योजनाओं की टूटी सड़कों की मरम्मत के लिए 5 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है। पिछले दिनों सूचना मिली थी कि आवासीय कॉलोनी में सड़क कई स्थानों से जर्जर है। ऐसे में सर्वे कराकर एस्टीमेट तैयार कराया गया। उसके आधार पर बजट जारी कर दिया गया है। आनंद विहार की सड़कों के लिए 2.11 करोड़, प्रीत विहार एक्सटेंशन में 97.59 करोड़, प्रीत विहार प्रथम में 77.32 लाख और प्रीत विहार द्वितीय में 1.52 करोड़ रुपए से सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी जिससे क्षेत्र वासियों को राहत मिलेगी।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181