हापुड़-मोदीनगर रोड की अवैध कालोनियों को एचपीडीए को ठेंगा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में किसी भी मार्ग से निकल जाईए, हर तरफ अवैध कालोनियों की भरमार मिलेगी। इन अवैध कालोनियों में भाजपाई तो भाग्य आजमा हो रहे हैं, परन्तु कांग्रेस नेता भी पीछे नहीं है। इस कांग्रेस नेता की चादर इतनी बड़ी बताई जा रही है कि फाइनैंसर भी बैग उठा कर उसके आगे-पीछे चलते है। यह कांग्रेस नेता -का प्रोपर्टी व रीयल स्टेट का 40 साल का अनुभव रखता है। कांग्रेस नेता की हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण में बेहतरीन सेटिंग बताई जा रही है।
हापुड़ के मोदीनगर रोड पर जसरुप नगर, दस्तोई रोड, बिजली घर, गैस गोदाम तथा मिल्क प्लांट के आस पास करीब एक दर्जन अवैध कालोनियां काटी गई है। इन अवैध कालोनियों में हुई प्लाटिंग के प्लाट बाजार में नक्शे के साथ घूम रहे है। दलाल प्लाटों की बिक्री करा रहे हैं। इन कालोनियों की खास बात यह है कि भराव करके कच्ची-पक्की सड़क भी बना दी है और पेड़ पौधे भी लगे है।
बेशुमार बेनामी रकम के मालिक कांग्रेस नेता ने जिस भी प्रोपर्टी पर हाथ रखा है, धन ही धन कमाया है। हापुङ-पिलखुवा विकास प्राधिकरण को मोदीनगर रोड की ये अवैध कालोनियों ठेंगा दिखा रही है और कह रही है कि उन पर पीला पंजा बेअसर है। प्राधिकरण की नजर से ओझल इन अवैध कालोनियों का संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601

