हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. इसी क्रम में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी और चिंतन एनवायरमेंटल रिसर्च एंड एक्शन ग्रुप के पदाधिकारी जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी पहुंचे जहां लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया. बता दें कि एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से बनने वाले 19 उत्पादों को बैन किया गया है जो स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहे थे.
चिंतन एनवायरमेंटल रिसर्च एंड एक्शन ग्रुप की श्रुति सिन्हा, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हापुड़ के सहायक पर्यावरण अभियंता रणजीत सिंह ने अधिकारियों के साथ बृजघाट पर पहुंचकर दुकानों की चेकिंग की और साथ ही दुकानदारों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर लगे प्रतिबंध के बारे में अवगत कराया.
Home Garhmukteshwar News || गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़ VIDEO: सिंगल यूज प्लास्टिक कितना हानिकारक किया जागरूक