रेलवे कर्मचारियों के लिए 40 करोड़ की लागत से बनेंगे आवास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे स्टेशन का अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत सुंदरीकरण कराया जा रहा है जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों के आवास भी बनाए जाएंगे। करीब 40 करोड़ रुपए की लागत से बहुमंजिला भवन व कर्मचारियों के लिए आवास बनेंगे। स्पोर्ट्स क्लब के साथ सामुदायिक भवन भी बनाया जाएगा। रेलवे इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है। हापुड़ रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया था जहां यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। स्टेशन के पास विभाग द्वारा बहु मंजिला भवन का निर्माण कराया जाएगा। वर्तमान में स्टेशन के दोनों तरफ 337 आवास बने हुए हैं जहां सैंकड़ों परिवार रहते हैं लेकिन यह जर्जर अवस्था में है।