हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) जनपद हापुड़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हापुड़ जिले में कोरोना संक्रमण से फिलहाल 11 मौते हो चुकी हैं जबकि जिले में एक्टिव केसों की संख्या 211 और स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 197 है। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने ट्विटर पर जिले के हॉटस्पॉट इलाकों की एक सूची जारी है जिसमें जनपद के रेड ज़ोन, ऑरेंज ज़ोन तथा ग्रीन ज़ोन को दर्शाया गया है।
जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा साझा की गई सूची में हापुड़ के ब्लॉक के दो गांव ऑरेंज ज़ोन में हैं जिनमें गांव नली हुसैनपुर तथा गांव पटना है जहां कोरोना का आखिरी सैंपल 3 जून को लिया गया था। सूची पर एक नज़र:

90% लोन के साथ घर खरीदना हुआ आसान, अभी संपर्क करें: 9911028188, 7827406652:
























