एक एफआईआर और तीन बार सील होने के बाद भी अस्पताल का संचालन जारी

0
338






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ से गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र की नक्का कुआं रोड पर एक ऐसा अस्पताल है जो तीन बार सील हो चुका है। अस्पताल के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो चुका है लेकिन इन सभी के बावजूद भी अस्पताल का संचालन हो रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी हापुड़ डॉ सुनील कुमार त्यागी को मामले की जानकारी ही नहीं है।
उनका कहना है कि अस्पताल सील होने और मुकदमा दर्ज होने के बाद भी यदि संचालित है तो यह गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच करा कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ ने भले ही मामले में जांच कराने की बात कही है लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह खबर ही नहीं है कि अस्पताल का संचालन हो रहा है। हालांकि मरीजों को भी पता है कि अस्पताल संचालित है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी कई सवाल खड़े करती है।
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर स्थित अस्पताल के खिलाफ साल 2016 में तत्कालीन एसडीएम शमशाद हुसैन, 2018 में तत्कालीन एसडीएम ज्योति राय तथा 2022 में सीएमओ की टीम ने अस्पताल को सील किया था। इसके साथ ही टीम ने अस्पताल के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था लेकिन अस्पताल का संचालन अभी भी खुलेआम जारी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here