हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के अंतर्गत ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है जहां एक भाई पर उसकी बहन की हत्या करने का आरोप लगा है। आरोप है कि भाई ने बहन की हत्या की और श्मशान घाट पर ले जाकर शव का दाहसंस्कार किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम की सहायता से सबूतों को इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस परिवारजनों से गहनता से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी फिलहाल फरार है।
मामला हाफिजपुर क्षेत्र के गांव रामपुर का है। तहरीर के आधार पर एक भाई ने अपनी 23 वर्षीय बहन की किन्हीं कारणों से गुरुवार की रात हत्या कर दी। कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए आरोपी ने शव का श्मशान घाट में दाहसंस्कार कर दिया। इसी बीच ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने श्मशान घाट से सबूत लेकर जांच शुरू कर दी है।
किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010