कोरोना को लेकर देशभर में लॉकडाउन के बावजूद जनपद हापुड़ के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में देशी व अंग्रेजी तथा कच्ची शराब धड़ल्ले से बिक रही है। जनपद हापुड़ में शराब की बिक्री का केंद्र कमज़ोर बस्तियां बनी हैं। जनपद में ऑनलाइन शराब की बिक्री मैसेज सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है जिसकी शराब की चर्चा हर जुबान पर है।
जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात, बाबूगढ़, धौलाना, सिंभावली तथा हापुड़ नगर पुलिस द्वारा लॉकडाउन में शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत एक दर्जन से अधिक पकड़े गए आरोपियों ने यह रहस्योद्घाटन किया है कि देशी व अंग्रेजी शराब के पव्वे तथा शराब तीन गुना दामों पर बेचते हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देशी व अंग्रेजी के हज़ारों पव्वे तथा सैंकड़ों बोतलें बरामद की हैं। आरोपियों में तीन ऐसे लोग भी शामिल हैं, जो पत्रकारिता की आड़ में शराब का धंधा करते थे।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को यह जानकारी दी थी कि जनपद में स्थापित शराब के अवैध ठिकानों पर पुलिस हाथ डालने से कतरा रही है।
सोशल मीडिया पर एक समाचार वायरल हो रहा है कि किसी भी ब्रांड की शराब घर बैठे ही मंगाए। शराब का भुगतान भी ऑनलाइन लिया जा रहा है। आबकारी व पुलिस विभाग इस पर अभी भी चुप्पी साधे है।



























