हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के जाने-माने व्यापारी लक्ष्मण गोयल मैदा वाले इस होली पर आपके लिए लेकर आए हैं खास उपहार जहां आपको सवा दो लीटर कोल्ड ड्रिंक मात्र 80 रुपए में दी जा रही है। लक्ष्मण गोयल मैदा वालों का दावा है कि उनके यहां बढ़िया क्वालिटी का सामान वाजिब दामों पर उपलब्ध है। बाजार से कम कीमत पर सामान आप उनके यहां से खरीद सकते हैं। उनके यहां आनंदा, कैंपा, पनीर, सफल मटर के साथ-साथ पंसारे का सारा सामान उपलब्ध है। दालें भी काफी कम दामों पर दी जा रही हैं।
इसी के साथ व्यापारी नेता लक्ष्मण गोयल मैदा वालों ने सभी क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं दी। यदि आप भी लक्ष्मण मैदा वालों से सामान खरीदना चाहते हैं तो पहुंचे हापुड़ की छोटी मंडी पाटिया पर या फोन करें: 9837805856 पर.