पिकअप में भरे गोवंश को हिंदू संगठनों ने रोका, किया हंगामा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला पर गोवंश से भरे एक पिकअप को हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने रोक लिया और जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चौकी पर भी हंगामा किया और जमकर नारेबाजी की। साथ ही पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई और मामले की जांच शुरू कर दी।
मामला मंगलवार की रात का है जब कुछ गोवंश को पिकअप में भरकर चालक समेत तीन लोग गढ़ से कुचेसर चौपाल पहुंचे। रास्ते में रेलवे फाटक बंद होने के कारण चालक ने पिकअप को रोक दिया। इसी बीच पीछे से कार में सवार होकर आए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पिकअप के चालक को रोका और कई सवाल जवाब पूछे। जवाब न मिलने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई। क्षेत्राधिकारी जितेंद्र शर्मा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

