
पशु मांस से भरी गाड़ी को हिंदू संगठनों ने रोका
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर गुरुवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कार को पकड़कर उसमें भरे पशु मांस बरामद कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने जांच शुरू कर दी। पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर ने मास के सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजे हैं।
दरअसल एक गाड़ी हापुड़ से दिल्ली की ओर जा रही थी। बजरंग दल के जिला प्रमुख सौरभ चौहान अपने कार्यकर्ताओं के साथ टोल प्लाजा पर पहुंचे और गाड़ी को रोका जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मात्रा में मांस बरामद हुआ। पुलिस ने गाड़ी चालक रिजवान निवासी गाजियाबाद को हिरासत में ले लिया। मामले की जांच जारी है। सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेज रहे हैं।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आए हैं स्विमिंग क्लासेस: 7830068069
