हिन्दी है भारत की आशा, हिन्दी है भारत की भाषा- छाया शर्मा अपर जिला जज

0
110









हिन्दी है भारत की आशा, हिन्दी है भारत की भाषा- छाया शर्मा अपर जिला जज
हापुड़ सूवि(ehapurnews.com): हिन्दी दिवस के अवसर पर गुरूवार को जनपद न्यायालय हापुड़ में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ की अध्यक्षता में अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड श्रीमती छाया शर्मा द्वारा संगोष्ठी का संचालन किया गया। संगोष्ठी में श्री विपिन कुमार-II, अपर जिला जज प्रथम, श्री कमलेश कुमार अपर जिला जज एम.पी./एम.एल.ए., श्री उमाकान्त जिन्दल विशेष न्यायाधीश एस.सी/एस.टी. एक्ट, श्री मृदुल दुबे अपर जिला जज -द्वितीय, श्रीमती श्वेता दिक्षित अपर जिला जज / पोक्सो एक्ट प्रथम, डॉ० रीमा बंसल अपर जिला जज/एफ.टी.सी.-1 श्रीमती राखी चौहान अपर जिला जज / एफ.टी.सी-1 व सभी न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय हिन्दी दिवस को मनाये जाने के संबंध में सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण द्वारा विस्तृत रूप से अपने अपने विचार रखे गये माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा हिन्दी भाषा की महत्ता के बारे में बताते हुए सभी से आहवान किया कि हमें हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने के लिये हिन्दी भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए तथा हिन्दी को प्राथमिकता देनी चाहिए, क्योंकि हिन्दी हमारी मातृ भाषा है। श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा हिन्दी दिवस का महत्व, हिन्दी दिवस मनाये जाने के उद्देश्य व कारण आदि पर विस्तृत वक्तव्य करते हुये हिन्दी भाषा को आत्मसात करने का आहवान किया गया। अपर जिला जज / सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि आज 14 सितंबर है, जिसे हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। आजादी के बाद हिन्दी की महत्ता कम होती जा रही थी। जिस कारण हमने हिन्दी भाषा को राजभाषा व राजकीय कार्यों में हिन्दी के उपयोग पर बल दिया गया व श्री रामप्रसाद बिस्मिल की कविता की चार पंक्तिया “लगा रहे प्रेम हिन्दी में, पढू-हिन्दी लिखू हिन्दी.. श्री विपिन कुमार अपर जिला जज प्रथम द्वारा हिन्दी दिवस की प्रासंगिकता को बताया गया एवं कविता के माध्यम प्रस्तुत की। से हिन्दी दिवस पर प्रकाश डाला गया। श्री विकास कुमार सिविल जज (सी०डि०) द्वितीय द्वारा कहा गया कि हमें हिन्दी के साथ-साथ अन्य भाषाओं को अपनाना जरूरी है, लेकिन हमारी प्राथमिक भाषा हिन्दी होनी चाहिए एवं श्री विश्वनाथ प्रताप, अपर सिविल जज ( जू० डि०), हापुड़ द्वारा कहा गया कि आज हम जितना सम्मान अंग्रेजी भाषा को दे रहे, उससे कहीं अधिकज हिन्दी भाषा को देने की आवश्यकता है जिससे हम हिन्दी को वैश्विक स्तर तक ले जा सके। आशुलिपिक श्री अमित शर्मा द्वारा भी हिन्दी दिवस के अवसर प्रकाश डाला गया एवं अन्य उपस्थित कर्मचारीगण द्वारा भी हिन्दी की विशेषताओं के बारे में बताया गया। राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के समापन पर श्रीमती छाया शर्मा, अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारीगण व सभी कर्मचारीगण का अभार व्यक्त किया गया।

Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here