
हाईवे पर हुई लूट की घटना निकली फर्जी, लूटे गए 20 लाख के शॉल बरामद
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली में हाईवे पर हुई लूट फर्जी निकली। सिंभावली पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने 20 लाख रुपए कीमत के 111 शॉल, अवैध तमंचा, घटना में इस्तेमाल अर्टिगा गाड़ी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम साबिर पुत्र मोहम्मद आरिफ और शादाब पुत्र बाबू निवासीगण मोहल्ला जगतपुरा थाना बारादरी जनपद बरेली है।
मामला 25 अगस्त का है जब सिंभावली पुलिस को सूचना मिली कि हाईवे पर लूट हुई है और लूट की घटना में लाखों के माल को बदमाशों ने लूट लिया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की तो पता चला कि यह लूट फर्जी है। इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बुधवार को बक्सर फ्लाईओवर के पास से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से लूटे गए 133 शॉल में से 111 शॉल बरामद हुए हैं जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अवैध असलहा, घटना में इस्तेमाल आर्टिगा गाड़ी बरामद की है।
99 स्टोर मिनी मॉल से खरीदें लखानी चप्पल व कंपनियों के जूते: 8191820867




























