तेज बारिश से खिले किसानों के चेहरे

0
72
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



तेज बारिश से खिले किसानों के चेहरे

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार की सुबह हुई जोरदार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे। तेज बारिश होने से ज्वार, बाजरा, मक्का, गन्ना, धान की फसल को लाभ पहुंचा है। बारिश न होने से फसलें सूख रही थी और किसानों की चिंता भी बढ़ रही थी लेकिन गुरुवार की सुबह हुई जोरदार बारिश से किसानों के चेहरों पर चमक लौट आई है। हालांकि मौसम विभाग पहले ही संभावना जता चुका था कि आने वाले कुछ दिनों तक बारिश होगी। हापुड़ में भीष्ण गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल था। हालांकि पिछले कुछ दिनों से उमस के कारण तापमान में गिरावट तो दर्ज की गई लेकिन लोगों की परेशानियां कम नहीं हुई। उमस की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार की तड़के मौसम ने करवट ली और तेज बारिश होने लगी जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। संभावना है कि आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं बारिश न होने के कारण और भीषण गर्मी की वजह से किसानों के चेहरे भी मुरझा गए थे। फसलें प्रभावित हो रही थी। बारिश से किसानों में खुशी की लहर है।

साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586