हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को आई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। अधिकतम तापमान गिरकर 34 डिग्री तो न्यूनतम तापमान गिरकर 28 डिग्री रह गया। लोगों को उमस से राहत मिली। संभावना है कि गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे जबकि शुक्रवार से बारिश का क्रम एक बार फिर से शुरू होगा।
हापुड़ में बुधवार की दोपहर अचानक बारिश शुरू हुई। देखते ही देखते आसमान में काले बादल छा गए। मेघ जमकर बरसे, इस दौरान हापुड़ के कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई। बारिश के दौरान लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586