हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार की रात हुई बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि भी हुई। इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की गई और सर्द हवाएं चलने लगी। ओलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। ओला पड़ने से फसल प्रभावित हुई है जिससे किसान काफी चिंतित है।
गुरुवार को बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जताया था जिसके बाद गुरुवार की रात विभाग द्वारा चेतावनी भरे संदेश के बाद भारी बारिश शुरू हुई। बारिश के कुछ ही मिनटों बाद ओले भी गिरने लगे। करीब 10 मिनट तक ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों की फसल प्रभावित हो गई। हापुड़ जनपद के हापुड़, बाबूगढ़, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुवा, धौलाना, हाफिजपुर, सिंभावली आदि इलाकों में जमकर ओलावृष्टि हुई।
मोना ड्रीम गैलरी लाए हैं धमाकेदार ऑफर: स्पिन घुमाएं और गिफ्ट पाएं: 9927143205
