बे-मौसम बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बेमौसम हो रही इस बारिश के चलते किसानों को आर्थिक चोट पहुंच रही है क्योंकि इस बारिश का असर फसलों पर पड़ रहा है। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष व किसान ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया कि तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से किसानों की लगभग सभी फसलों में भारी भरकम नुकसान हो गया है। सरसों, गेहूं, जौं की फसल पक चुकी हैं लेकिन लगातार बारिश होने से सभी फसलों में पानी भर गया है जिससे फसल खेतों में लेट गई है जिसके कारण फसलों के दाने गल गये हैं। उधर आलू की फसल में पानी भर जाने के कारण आलू भी गल गया है और गन्ने की फसल की छिलाई नहीं हो पाने के कारण पशुओं के चारे की समस्या हो गई है। गन्ने के क्रय केन्द्रों पर पानी भरने के कारण तौल नहीं नही हो पा रही। ज्ञानेंद्र त्यागी ने सरकार से विभागीय अधिकारी को निर्देशित कर पेमाईश कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288