मोनाड विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्री के आरोपियों की जमानत अर्जी पर 8 को सुनवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मोनाड विश्वविद्यालय से पकड़ी गई फर्जी डिग्री व मार्कशीट के आरोपी मोनाड के मालिक सहित चार आरोपियों ने जमानत के लिए जिला न्यायाधीश की अदालत में अर्जी दाखिल की है। न्यायालय 8 जुलाई को इस अर्जी पर सुनवाई करेगा। शुक्रवार को जिला न्यायाधीश की अदालत में मोनाड विश्वविद्यालय के मालिक विजेंद्र सिंह हुड्डा, मुकेश ठाकुर, संदीप कुमार, अनिल बत्रा की जमानत याचिका डाली गई थी। जिस पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। जिला शासकीय अधिवक्ता गौरव नागर ने कहा कि उन्हें इस मामले में कुछ समय चाहिए। 8 जुलाई को इस मामले के अन्य आरोपियों की याचिका पर भी सुनवाई है। इसलिए सभी की याचिका पर एक साथ सुनवाई की जाए। जिला न्यायाधीश ने जमानत याचिका पर सुनवाई को लिए 8 जुलाई की तिथि निधर्धारित कर दी है। अब आठ जुलाई को इस मामले में सुनाई होगी।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
