एमडीएम में छात्रों की अधिक संख्या दर्शाने पर प्रधानाध्यापिका निलंबित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के प्राथमिक विद्यालय नंबर-एक में तैनात प्रधानाध्यापिका ने मिड-डे मील में छात्रों की अधिक संख्या दर्शायी। मामला प्रकाश में आने पर प्रधानाचार्य के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई है।
जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के प्राथमिक विद्यालय में 325 छात्र-छात्राओं का नामांकन है। मिड डे मील के जिला समन्वयक प्रदीप कुमार द्वारा 15 फरवरी को विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मौके पर 152 छात्र-छात्र मौजूद मिले जबकि प्रधानाचार्य निर्मला सिंह ने रजिस्टर में 272 छात्र-छात्राओं को भोजन देना दर्शाया था। इसे लेकर जिला समन्वयक द्वारा निरीक्षण पंजिका में रिपोर्ट अंकित कर दी गई और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। शासन स्तर से पांच मार्च को ऑडिट करने के लिए एक टीम विद्यालय पहुंची। इस दौरान प्रधानाध्यापिका द्वारा उक्त रजिस्टर को बदलकर नया रजिस्टर रखा गया जिसका जिला समन्वयक ने विरोध जताया। वहां मौजूद प्रधानाध्यापिका ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद निरीक्षण के दौरान रजिस्टर के खींचे गए फोटो आदि दिखाएं तो मामला पकड़ में आ गया. मामले में कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापिका निर्मला को निलंबित कर दिया है। शिक्षिका ने आरोपों को निराधार बताया है।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166

