दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत, दो घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित मामा ढाबे के पास दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों बाइकों पर सवार युवक घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार अटूटा का तो दूसरा बाइक सवार असौड़ा का रहने वाला है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला शनिवार की रात करीब 9:00 बजे का है जब बाबूगढ़ छावनी में स्थित एकांकेश्वर महादेव मंदिर के पास दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। सड़क हादसा इतना भयानक था कि दोनों बाइक सवार घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके बाद घायलों को हापुड़ सीएचसी के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रेमंड के लिए पहुंचे हापुड़ के आर. के. प्लाजा, कॉल करें: 8791513811