हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात वीरेंद्र सिंह के साथ पांच लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर गाजियाबाद के टीला मोर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कांस्टेबल फिलहाल गाजियाबाद की डिफेंस कॉलोनी में रहते हैं।
हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि कुछ समय पहले दिल्ली, गाजियाबाद में दवाई का काम करने वाले ग्राम ताजपुर थाना बेहटा जिला सहारनपुर के सोनू उर्फ शाहबाज से उसकी जान पहचान हुई। उसने अपने पिता की बीमारी का बहाना बताकर पांच लाख रुपए पत्नी के खाते में ट्रांसफर करा लिए। ऐसे में रुपए वापस मांगे तो आना कानी करने लगा। इसके बाद पीड़ित ने सख्ती से तगादा किया तो आरोपियों ने गोली मारने की धमकी दी जिसके बाद हेड कांस्टेबल ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264