एटीएम कार्ड बदलकर करता था ठगी, पुलिस ने दबोचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना पिलखुवा पुलिस ने लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 20 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया है। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि माहेश्वरी कॉलोनी निवासी रीता त्यागी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि 27 जून की दोपहर को पुत्र वधु के एटीएम कार्ड से गली के बाहर स्थित एक बैंक के एटीएम पर रुपये निकालने गई थी। इस दौरान वहां पहले से दिन अंजान व्यक्ति खड़े होकर बात कर रहे थे। एटीएम के अंदर जाकर रुपये निकालने का प्रयास किया, तो रुपये नहीं निकले थे।
रविवार की देर रात को बस अड्डा चौकी प्रभारी परवेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी दिल्ली थाना मंडावली फाजलपुर निवासी वैभव गोयल है। उसने पूछताछ में बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर एटीएम के बाहर लोगों को बातों में लगाकर उनका एटीएम पिन देखकर कार्ड को बदल कर रुपये निकाल लेते है। जिससे उनको आर्थिक लाभ होता है।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
