शादी का झांसा देकर प्रेमिका के साथ बनाए संबंध, गर्भवती होने पर हत्या का किया प्रयास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र की मीरा की रेती रोड पर जंगल में ले जाकर प्रेमिका के सिर पर प्रेमी द्वारा पत्थर से हमला करने का मामला सामने आया है। सूचना पर गढ़मुक्तेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार दिल्ली लखनऊ हाईवे से उतरकर एक मार्ग अल्लाह बख्शपुर से गढ़ की ओर आता है। इस मार्ग से अंदर स्थित खेतों से एक व्यक्ति की गुरुवार को चीख सुनाई दी जिसके बाद क्षेत्रवासी एकत्र हुए और मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक युवक युवती के सिर पर पत्थर से वार कर रहा था। लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने लोगों को बताया कि वह असम के गुवाहाटी की रहने वाली है। बिजनौर के रहने वाले युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ संबंध बनाए। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। जब पीड़िता ने आरोपी से शादी का दबाव बनाया तो वह उसे यहां ले आया और जंगल में ले जाकर उस पर हमला किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838

