इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए किया हवन

0
61








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव कनिया कल्याणपुर में इंद्र देवता को खुश करने के लिए रविवार को यज्ञ का आयोजन किया गया। ग्रामीणों का मानना है कि हर वर्ष यज्ञ करने के बाद ही गांव में वर्षा होती है जिससे किसानों को बहुत फायदा होता है। आपको बता दें कि ग्राम कनिया कल्याणपुर में हर वर्ष इंद्र देवता को खुश करने के लिए यज्ञ का आयोजन किया जाता है। उसके बाद संपूर्ण गांव में दूध की धार लगाई जाती है। उसके बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है।
सर्वप्रथम हवन का आयोजन किया गया। पंडित वेद शर्मा और पंडित प्रमोद शर्मा ने मंत्रो से माहौल को भक्ति मय बना दिया। तत्पश्चात विज्जी त्यागी और कपिल शर्मा ने सम्पूर्ण गाँव में घूमकर दूध की धार लगाई। उसके बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। ग्रामीणों का मानना है कि गांव में स्थित देवी मंदिर की बहुत मानता है जिस कारण गांव में कोई विपत्ति नहीं आती है। इस मौके पर विजेंद्र त्यागी, मंशा राम, जगत सिंह, नरेश कुमार राशन वाले, मुनेश त्यागी, देवेंद्र पाठक, मदनलाल, गुर नाम, नरेंद्र शर्मा, श्यामवीर,विवेक शर्मा, ऋषि सिंह, तरुण शर्मा ,अमरीक, सोनू गिल, जवाहर लाल, तरुण कंसल,गौरब, गोपाल, पीतम,कपिल शर्मा, सहित सेकडो ग्रामीण मौजूद रहे

ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आए हैं स्विमिंग क्लासेस: 7830068069






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here