चैक डिस्आनर के मामले मे हरियाणा के व्यापारी को पकड़ा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित व वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने एक वारन्टी को गिरफ्तार कर लिया।वारंटी हरियाणा का कोन व्यापारी इकरामुद्दीन है जिस पर अदालत मे एक चैक के मामले को लेकर केस चल रहा है।व्यापारी तारीख पर अदालत मे हाजिर नही हो रहा था।वारंट के आधार पर पुलिस ने पकड लिया।
LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586