हापुड़ की वेट लिफ्टर ने पाया गोल्ड मैडल
हापुड,सीमन (ehapurnews.com):हापुड की एक वेट लिफ्टर ने गोल्ड मैडल पाकर हापुड के नाम को ऊंचा किया है। पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन ऑफ दिल्ली की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में आर्य कन्या पी०जी० कॉलिज, हापुड़ की बी०ए० द्वितीय वर्ष की छात्रा कु० सुहानी ने 69 किग्रा0 भार वर्ग में अपने सभी प्रतिद्विन्द्वियों को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 16 अप्रैल.2023 को दिल्ली पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सौजन्य से दिल्ली हाट पीतमपुरा दिल्ली में आयोजित की गयी। छात्रा कु० सुहानी के भार वर्ग में कुल 20 प्रतिभागी शामिल थे जिन्हें पछाड़ते हुए सुहानी ने यह उपलब्धि हासिल कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। इस प्रतियोगिता के सभी भारवर्गों में स्वर्णपदक प्राप्त खिलाड़ी त्रिची तमिलनाडु में 12 से 14 मई 2023 तक होने वाली राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे जिसके तहत कु० सुहानी का 69 किग्रा0 भारवर्ग में सहभागिता हेतु चयन हुआ है। कु० सुहानी की इस उपलब्धि पर उसके परिवार जनों, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० साधना तोमर तथा महाविद्यालय की शिक्षिकाओं ने उसे हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं और छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Mummy’s Kitchen Paratha Special offer: 9358234622