हापुड़ का बेटा लेफ्टिनेंट पद पर हुआ नियुक्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद क्षेत्र के गांव जरोठी के रहने वाले कुलदीप सिंह के बेटे सरबदीप सिंह नेवी में लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्त हुए हैं। उनकी उपलब्धि पर बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है।
2025 में सरबदीप ने एनडीए की परीक्षा दी थी जिसके परिणाम घोषित होने पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि सरबदीप नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुए हैं। नियुक्ति पर उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं। इस अवसर पर दादा यशवीर सिंह आदि ने सरबदीप को बधाइयां दी।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

