दिल्ली में सम्मानित हुए हापुड के कवि
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):भारत सरकार गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग नराकास दिल्ली द्वारा सम्मानित हुए नगर हापुड़ के कवि डा अनिल बाजपेई।राष्ट्रीय कवि डा अनिल बाजपेई के साथ देश के अन्य प्रख्यात कवियों में गजेंद्र सोलंकी ,राजेश ,योगेश,उपेंद्र आदि ने भी काव्य पाठ किया। सदस्य सचिव नराकास दिल्ली अशोक कुमार ने कहा कि डा अनिल बाजपेई की रचनाएं नई पीढ़ी के लिए ऊर्जा और उत्साह का संचार प्रदान करने वाली हैं।
इस अवसर पर डा अनिल बाजपेई ने पढ़ा,” पश्चिम की आंधी से छाया चारों ओर अंधेरा था,हरे पेड़ की डालों पर गिद्धों का हुआ बसेरा था,धीरे धीरे कदम बढ़ाए भारत की रजधानी में,जयचंदों ने सुमन बिछाए कौओं की अगवानी में,धरती भारत की जलती थी सूरज के अंगारों में,प्रेम शांति के पाठ बह गए ब्रह्म पुत्र की धारों में,किन्तु तभी इक सुमन खिला धरती के मान सरोवर में,उसी सुमन की मैं मित्रो आज कहानी कहता हूं, रंगे बसंती चोले की मैं आज कहानी कहता हूं।”
इस अवसर पर एलायंस क्लब इंटरनेशनल,लायंस क्लब भारत विकास परिषद एवं अन्य हापुड़ की साहित्यिक संस्थाओं ने डा अनिल बाजपेई को बधाई प्रेषित की।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point