स्वतंत्रता संग्राम के हापुड़ के बलिदानियों को 11 अगस्त को याद किया जाएगा

0
161









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : स्वाधीनता संग्राम के दौरान शहीद हुए हापुड़ के चार बलिदानियों को 11 अगस्त को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे।

11 अगस्त को हापुड़ के लोगों ने बड़ी तादाद में अंग्रेजों भारत छोड़ों के नारे के साथ एक जुलूस निकाला। अंग्रेजों की पुलिस ने अतरपुरा चौपला पर रोकने का प्रयास किया, परंतु देशभक्तों का जुलूस नहीं रुका। गुस्साई अंग्रेज पुलिस ने देश भक्तों को जुलूस पर गोलियां चला दी जिससे चार देश भक्त शहीद हो गए। देश भक्तों पर चलाई गई गोलियों के निशान रेलवे रोड पुलिस चौकी की दीवार पर स्पष्ट दिखाई देते है।

शहीद हुए देशभक्त लाला मांगेलाल वैश्य, आंगन लाल शर्मा, रामस्वरुप जाटव, गिरधारी लाल ठठेरे हैं जिनकी याद में गोल मार्किट के उद्गमस्थल पर शहीद स्तम्भ स्थापित है। इस शहीद स्तम्भ पर 11 अगस्त की सायं लोग एकत्र होंगे और दीपदान कर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

Modular Kitchen बनवाने के लिए कॉल करें: 9582002050






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here